17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री दिलीप जायसवाल ने गोपाल यादुका के परिवार की ली सुधि

मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद मंगलवार को भवानीपुर पहुंचे

पूर्णिया. बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद मंगलवार को भवानीपुर पहुंचे और व्यवसायी मृतक गोपाल यादुका के परिजनों से मुलाकात की. विगत दो जून को बदमाशों ने गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मंत्री डा. जायसवाल के साथ पूर्णिया कैट व्यवसायिक संगठन जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ भोला साह भी साथ में थे. सबसे पहले मंत्री डा. जायसवाल ने घटना के प्रति दुख जताया और परिजनों को इंसाफ का भरोसा दिलाया. मृतक गोपाल यादुका के भाई ने घटना की पूरी जानकारी दी. कहा कि वे सभी गलत म्यूटेशन करवाकर उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं. यह घटना भी इसी की एक कड़ी है. मंत्री डाW जायसवाल ने वहीं से धमदाहा के डीसीएलआर से बात कर गलत जमाबंदी पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया. मृतक परिजनों ने सुरक्षा को लेकर अपनी पीड़ा सुनायी. मंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. किसी भी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है. इस हत्याकांड में जो भी शामिल हैं, सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. चाहे कोई कितना भी बड़ा क्यों नहीं है. कानून की नजर में सभी बराबर है. मंत्री जी के इस पहल की सराहना करते हुए अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने पीड़ित और व्यवसायी परिवार के प्रति सकारात्मक कदम बताया है. फोटो. 18 पूर्णिया 10- परिजन से मिलते मंत्री डॉ.दिलीप जायसवाल एवं पूर्व डिप्टी सीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें