चार महीने से गायब है नाबालिग लड़की
चार महीने से गायब एक 16 वर्षीया नाबालिग लड़की की अब तक बरामदगी नहीं हो सकी है. काफी खोजबीन के बाद थक हारकर कला भवन रोड के रहनेवाले नाबालिग के पिता ने 15 दिन पूर्व सहायक खजांची थाना में आवेदन देकर पुत्री के बरामदगी की गुहार लगाई है
पूर्णिया. चार महीने से गायब एक 16 वर्षीया नाबालिग लड़की की अब तक बरामदगी नहीं हो सकी है. काफी खोजबीन के बाद थक हारकर कला भवन रोड के रहनेवाले नाबालिग के पिता ने 15 दिन पूर्व सहायक खजांची थाना में आवेदन देकर पुत्री के बरामदगी की गुहार लगाई है. आवेदन में पिता द्वारा कहा गया है कि उसकी पुत्री स्थानीय गुरुद्वारा रोड स्थित एक ऑनलाइन कोचिंग संस्थान में काम करती थी. बीते 12 जनवरी की सुबह 8 बजे उसकी पुत्री कोचिंग संस्थान जाने के लिए घर से निकली थी. जब देर शाम तक उसकी पुत्री घर वापस नहीं लौटी तो काफी खोजबीन की गई.सभी रिश्तेदारों एवं पहचान के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बताया गया है कि नाबालिग के पास मोबाइल नहीं है. गायब हुए पुत्री को लेकर घरवाले किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. पुत्री के घर लौटने की आश में उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि पिता के प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नाबालिग की बरामदगी के लिए अनुसंधान शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है