धमदाहा. खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने मीरगंज दुर्गापूजा समिति की बैठक में कहा कि पूरे सूबे में दुर्गापूजा सच्ची आस्था व श्रद्धा, पवित्रता का संदेश देता है . हमारे विधानसभा में होनेवाली दुर्गापूजा मीरगंज का एक विशेष स्थान है. यहां श्रद्धालु दूरदराज से बड़ी श्रद्धा से माता के दर्शन करने आते हैं . असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक विजयादशमी के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रावण दहन देखने आते हैं . हमारे युवा साथियों एवं कलाप्रेमियो के लिए पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है. इसमें चर्चित गायिका इंदु सोनाली भी आ रही हैं . वहीं धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने मेला में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासनिक सहयोग की बात कही. कार्यपालक दीपा कुमारी ने बताया कि मेला परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा . मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पूनम मुखिया, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान ने कहा कि मंत्री लेशी सिंह के अथक प्रयास से राजकीय मेला का दर्जा मिला है .इस मौके पर समाजसेवियों में अशोक कुमार चौधरी, धीरेन्द्र साह, कुमार वीरव्रत, त्रिपुर सिंह विजय सिंह, अनिल चौधरी, बबली सिंह, मोहम्मद राहुल आदि मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है