13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से 1.36 लाख लूटे

अपराधियों ने लूट के क्रम में एक फायरिंग भी किया

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकेनियां बरेली पंचायत के हक्का कब्रिस्तान वार्ड नंबर 12 में माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मी से चार अज्ञात बंदूकधारियों ने एक लाख 36 हजार 450 रुपये लूट लिया. अपराधियों ने लूट के क्रम में एक फायरिंग भी किया. मौके पर एक कारतूस बरामद हुआ है. जानकारी देते पीड़ित फाइनेंस कर्मी मुकेश कुमार पोद्दार ने बताया कि वह सोमवार को बड़ा ईदगाह व बंगरा महदीपुर से रुपये कलेक्शन कर कार्यालय लौट रहे थे. इसी बीच बकेनिया बरेली पंचायत के हक्का कब्रिस्तान के पीछे मोड़ के पास एक बाइक उसके करीब आया तो वह उस ओर ध्यान नहीं दिया. थोड़ा आगे बढ़ने के बाद कब्रिस्तान के समीप एक बाइक पर बैठे दो नकाबपोश उसकी बाइक को ठोकर मारकर गिरा दिया. बाइक से उसे सड़क पर गिराने के बाद पीछे से एक बाइक और आया, जिसपर दो और नकाबपोश थे. कुल चार लोग ने मिलकर उसकी कनपट्टी में हथियार सटाकर एक फायरिंग भी किया. उसके कपड़े भी फाड़ दिये. चारों बदमाश उससे रुपये से भरा बैग छीन कर टोली चौक की तरफ बहुत तेजी से भाग गया. बैग में एक लाख 36 हजार 450 रुपये व बैंक के कागजात के साथ-साथ उसके पढ़ाई का ऑरिजनल कागजात भी था. घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार अहमद, बड़ा ईदगाह पंचायत सरपंच बहरुद्दीन, वार्ड सदस्य मो सरफराज आलम ने बताया कि लूट और फायरिंग की जैसे ही जानकारी मिली, वे सभी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना अमौर थाना को दी. वहीं घटनास्थल पर हथियार की एक गोली का खोखा, एक कारतूस बरामद किया गया है. वहीं इस तरह की घटना हमारे क्षेत्र में पहली बार घटी है. सूचना मिलते ही अमौर व डगरूआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जांच कर रहे हैं. मौके पर से एक कारतूस और एक गोली का खोखा बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें