19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मवेशी व्यापारी को मारी गोली, जीएमसीएच में भर्ती

जानकीनगर

प्रतिनिधि -जानकीनगर. जानकीनगर थाना क्षेत्र के हरेरामपुर के समीप बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर मवेशी व्यापारी बहादुर यादव को कमर में गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश व्यापारी से 55 हजार लूटकर फरार हो गये. घायल मवेशी व्यापारी बनमनखी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड नंबर 11 का रहनेवाला है. घायल व्यापारी को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जानकीनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि हनुमाननगर के व्यापारी बहादुर यादव एक अन्य साथी के साथ पिकअप वैन से सिंघेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान जिलेबिया मोड़ के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट के दौरान व्यापारी की कमर में गोली मार दी. हालांकि व्यापारी से रुपये की छिनतई हुई है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घायल व्यापारी को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा गया है. मवेशी व्यापारी के परिजनों ने बताया कि मवेशी व्यापारी बहादुर यादव मवेशी खरीदने मधेपुरा के सिंहेश्वर हाट के लिए निकले थे. जैसे ही वे जानकीनगर हरेरामपुर गांव के समीप पहुंचे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए उनकी पिकअप वैन को घेर लिया. तीनों ने चेहरे को ढक रखा था. इनमें से एक के हाथ में हथियार था. बदमाशों ने पिस्टल तान मवेशी व्यापारी बहादुर यादव से रुपये निकालने को कहा. मवेशी व्यापारी ने इसका विरोध किया और रुपए देने से इनकार कर दिया. इसके बाद बदमाश ने गोली चला दी, ये गोली व्यापारी के कमर में जा लगी. गोली लगते ही व्यापारी खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े. वारदात के समय पिकअप वैन पर व्यापारी के अलावा ड्राइवर और एक अन्य साथी सवार थे. गोली चलने की आवाज सुनते ही दोनों भाग निकले. गोली मारने के बाद बदमाश व्यापारी के पास मौजूद 55 हजार कैश लूटपाट के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले की बात कहीं. वारदात के बाद गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और फिर दोनों साथी मौके पर पहुंचे. इसके बाद व्यापारी की गंभीर हालत को देखते हुए आनन फानन में व्यापारी को पहले अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें