13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब किशोरी का शव लीची पेड़ से लटकता मिला

ननिहाल में रहती थी किशोरी, बीकोठी में पैतृक घर

– ननिहाल में रहती थी किशोरी, बीकोठी में पैतृक घर – एसडीपीओ ने कहा- हत्या या आत्महत्या पर पुलिस कर रही जांच भवानीपुर (पूर्णिया). जिले के भवानीपुर प्रखंड के असकतिया मंदिर टोला वार्ड संख्या 13 में एक दिन से गायब किशोरी का शव रविवार को लीची पेड़ से लटकता मिला है. मृतका पिंकी कुमारी (16) रघुवंशनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बेला निवासी लुकर मंडल की पुत्री थी. मृतका अपनी मां के साथ काफी दिनों से अपने ननिहाल असकतिया मंदिर टोला में रहती थी. घटनास्थल मृतका के घर से महज 500 मीटर दूर है. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि युवती की मौत हत्या या आत्महत्या है, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता चल पायेगा. एसडीपीओ ने कहा कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. मृतका की मां ललिता देवी ने पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री शनिवार की संध्या तीन बजे से ही गायब थी. उसने बताया कि वह और उसका भाई काफी खोजबीन किये परंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह लोगों के द्वारा शोर मचाने पर जब वह लीची बगान गयी तो पिंकी के शव को लीची के पेड़ से लटकता देखा. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए . एसडीपीओ ने की पूछताछ, घटनास्थल की करायी फोरेंसिक जांच भवानीपुर. जिले के भवानीपुर प्रखंड के असकतिया मंदिर टोला वार्ड संख्या 13 में एक दिन से गायब किशोरी पिंकी कुमारी का लीची पेड़ से लटकता शव मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. फिलहाल, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. घटना की सूचना पाकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के परिजनों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने घटना के उद्भेदन के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया. घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य के तौर पर घटनास्थल पर मौजूद मृतका का चप्पल एवं फंदे में प्रयुक्त मृतका का दुपट्टा सहित अन्य कई साक्ष्य इकट्ठा की. हत्या के कयास के बीच पोस्टमार्टम में भेजा शव किशोरी का शव लीची के पेड़ से जिस स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है उससे कयास लगाये जा रहे हैं किकी हत्या कहीं अन्यत्र कर उसके शव को लीची के पेड़ से लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है . दूसरी तरफ बलिया थाना पुलिस मृतिका के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. फोटो- 16 पूर्णिया 11- मृतका की फाइल फोटो 12- परिजन से पूछताछ करते एसडीपीओ 13- लीची के पेड़ में फंदे से लटका शव 14- घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाती एफएसएल टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें