पूर्णिया. 21 और 22 सितंबर को विद्या विहार पूर्णिया में संस्कार भारती द्वारा मिथिला कला उत्सव का आयोजन किया जायेगा. दरअसल, संस्कार भारती बिहार में बोली जाने वाली मुख्य पांच भाषा मैथिली, अंगिका, मगही, वज्जिका और भोजपुरी के माध्यम से कला संगम का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से अपने लोक परंपराओं से रूबरू कराया जायेगा. ये कलाकार अपने कला के माध्यम से लोगो को जागरूक करेंगे. संस्कार भारती के ऐसे पांच मूल उद्देश्य है जिसमे कलाकार अपनी रचना, गीत ,नृत्य और चक्षुष कला के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे. वही मैथिली साहित्य घरेलू उपकरण जो अब आम रसोई में दिखाई नहीं देते साथ ही चित्रकला मूर्ति कला के माध्यम से प्रदर्शनी लगायी जाएगी. अनुमानतः ढाई से तीन सौ कलाकार शामिल होंगे. उद्घाटन और समापन समारोह में केंद्रीय या राज्य के कोई भी गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. वहीं कुछ नामचीन कलाकार जिनका राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कला जगत में नाम है, शिरकत कर सकते हैं. विद्या विहार के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा. पूर्णिया के संस्कार भारती के कार्यक्रम संयोजक अमित कुंवर ने यह जानकारी दी. साथ ही राजीव राज मशहूर चित्रकार ने कार्यक्रम के प्रारूप की चर्चा की. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने विधि व्यवस्था की जानकारी दी. विद्या विहार के पी आर ओ राहुल शांडिल्य ने कार्यक्रम के संयोजन और संचालन विश्वजीय कुमार सिंह जो वरिष्ठ रंग कर्मी है, उन्होंने कलाकारों की विधि व्यवस्था और कार्यक्रम की जानकारी दी. फोटो. 4 पूर्णिया 10-जानकारी देते संस्कार भारती के कार्यक्रम संयोजक एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है