जज बने तारिक का विधायक ने किया अभिनंदन

तारिक मुस्तफा का अभिनंदन किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:37 PM

पूर्णिया. बायसी के राजद विधायक सैय्यद रुक्नुद्दीन अहमद ने हाल ही में तारिक मुस्तफा का अभिनंदन किया और बधाई दी. विधायक श्री रुक्नुद्दीन रामबाग स्थित श्री मुस्तफा के आवास पर पहुंचे और उनके जज बनने पर खुशी का इजहार किया. उन्हें मुबारकबाद देते हुए विधायक ने कहा कि तारिक मुस्तफा ने बायसी सहित पूरे सीमांचल का मान बढ़ाया है. उन्होने कहा कि उन्हें बहुत-बहुत खुशी हो रही है के हमारे करीबी तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना के छोटे भाई ने इस मुकाम को हासिल किया है. विधायक ने इस मौके पर दुआ भी की कि इस इलाके के बच्चे और युवा इसी तरह बड़ा मुकाम हासिल करें. इस मौके पर मिनापूर के मुखिया सैयद शम्शुद्दीन, तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना, जावेद उर्फ़ पप्पू , शारिक मुस्तफा , वासिक मुस्तफा इत्यादि मौजूद थे. फोटो- 7 पूर्णिया 11-अभिनंदन करते विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version