24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर विधायक ने जताया असंतोष

विभिन्न सरकारी कार्यालय का दौरा किया

श्रीनगर. कसबा विधायक मोहम्मद आफाक आलम ने बुधवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के विभिन्न सरकारी कार्यालय का दौरा किया. विधायक आफाक आलम ने बताया कि सबसे पहले चनका पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र मेहता की हुई सड़क दुर्घटना में मौत पर उनके परिजनों से उदयनगर रहडिया खूट्टी गांव पहुंचकर मुलाकात कर उनको सांत्वना दी. इसके बाद वे श्रीनगर थाना परिसर पहुंचकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह से मिलकर थाना क्षेत्र में आम नागरिकों के साथ अच्छे व्यवहार की अपेक्षा प्रकट की. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विजय कुमार यादव से मुलाकात कर अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में जर्जर भवन पर अपनी नाराजगी वक्त की. कहा की 30 बेड वाला अस्पताल बनने का जो सरकारी प्रावधान था वह अभी तक नहीं बन पाया है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में वे विधानसभा में इसकी आवाज बुलंद करेंगे.उन्होंने सरकार से मांग की कि अस्पताल में डॉक्टर के रहने के लिए भवन की सुविधा दी जाये. उन्होंने अस्पताल में फिजिशियन एवं हड्डी सहित डॉक्टर के कई पद खाली रहने पर भी असंतोष प्रकट किया. शीघ्र ही डॉक्टरी बहाल करने की मांग की है . वहां से वह खुट्टी हंसेली पंचायत अंतर्गत रहिकपुर गांव पहुंचकर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद अशफाक आलम कीआकस्मिक हुई मौत पर परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी. उनके साथ सेवानिवृत्त शिक्षक, सदानंद मेहता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य, शहबिर विश्वास, कांग्रेसी नेता मोहम्मद ,जफर अंसारी , यशवंत विश्वास, कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष संजीत राय, मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद हिटलर, उप प्रमुख मोहम्मद परवेज आलम, मिंटू आफताब आदि मौजूद थे. फोटो. 4 पूर्णिया 9 परिचय -अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा करते विधायक मोहम्मद आफाक आलम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें