प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड स्थित बासुदेवपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 छोटी हरिराही गांव में दो परिवार के पांच घर जलने की घटना को लेकर रूपौली विधायक शंकर सिंह ने अग्निपीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. निजी कोष से राहत सामग्री और बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री प्रदान की. पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि ने भी निजी कोष से मदद की. विधायक शंकर सिंह ने कहा कि आप लोगों को जो भी जरूरी पड़े बेझिझक मुझसे संपर्क करें. मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बिजेन्द्र कुमार गुप्ता, संजीव ठाकुर,राजकुमार ठाकुर,मनोज जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो. 8 पूर्णिया 18- अग्निपीडितों को राहत सामग्री देते विधायक शंकर सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है