अग्रणी किसानों को विधायक ने किया सम्मानित

रानीपतरा लोहिया नगर में सदर विधायक विजय खेमका ने उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किसान शशि भूषण सिंह द्वारा उत्पादित स्वीट कोर्न / बेबी कोर्न तथा प्रयोगात्मक उपज का खेत में मुआयना किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 6:15 PM

पूर्णिया. रानीपतरा लोहिया नगर में सदर विधायक विजय खेमका ने उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किसान शशि भूषण सिंह द्वारा उत्पादित स्वीट कोर्न / बेबी कोर्न तथा प्रयोगात्मक उपज का खेत में मुआयना किया. उनके निवास पर उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों से की कठिनाइयों से वे अवगत हुए. विधायक ने उन्नत खेती के लिए एनडीए सरकार की कृषि योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आग्रह किया. विधायक ने कहा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से स्वीट कोर्न, मखाना, सब्जी तथा फूल की खेती से अच्छी आय किसानों को प्राप्त हो रही है. श्री खेमका ने कहा कृषि कार्य पर मिलने वाले सरकारी अनुदान का लाभ लेकर उन्नत खेती के माध्यम से कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाना होगा तभी कम समय ज्यादा उपज अच्छा बाजार का लाभ मिलेगा. विधायक ने कहा जिलाधिकारी द्वारा युवाओं को हार्टिकल्चर से जोड़ने के लिए पूर्णिया जिले के सभी ब्लॉक में अलग-अलग उन्नत कृषि उत्पाद का कलस्टर चिन्हित कर कृषि को बढ़ावा देना सराहनीय कदम है. जिले के अलग-अलग स्थानों पर बनाना, ड्रेगनफ्रूट, मशरूप, ड्रैगन पपीता, मखाना स्वीट कोर्न, रंगीन गोभी, ओर्गानिक सब्जी तथा औषधीय सुगन्धित पौधों का उत्पादन क्रेताओं का आकर्षण बनता जा रहा है. विधायक ने कृषि विभाग के पदाधिकारी से पंचायतों में शिविर लगाकर सरकारी योजना के तहत वैज्ञानिक तरीके से उन्नत खेती की जानकारी छोटे-छोटे किसनों तक पहुंचाने को कहा. विधायक ने कहा किसानों की कठिनाईयों को शीघ्र दूर किया जायेगा. किसान गोष्टी में विधायक ने अग्रणी किसान शशि भूषण सिंह, रामचंद्र सिंह, मो उस्मान को उन्नत खेती करने के लिए अंगवस्त्र से सम्मानित किया. इस अवसर पर कृषक अरबिंद दास, राजरतन, शिव कुमार सिंह, संतोष सिंह, मो इरफ़ान, तपेश्वर सिंह, महावीर सिंह, राहुल कुमार सहित भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह, सुकेश पाल, राजेश पोद्दार, मोनू कुमार एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version