बैसा. प्रखंड के नंदनिया पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बॉसबाड़ी पीडब्लूडी रोड से मीरपुर से नया टोला महासेल जाने वाली सड़क का शिलान्यास एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने फीता काटकर किया. यह सड़क लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से 1 किमी लंबी बननी है. शिलान्यास समारोह में विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सड़क बनने से लोगों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि सभी वर्गो को साथ लेकर विकास करना है.विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत जो भी गांव ढाई सौ से अधिक आबादी वाले छूटे हुए हैं, उन सभी गांवों में सड़कों का सर्वे किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी को सड़क से जोड़कर हर तरह की सुविधा मुहैया करायी जायगी. विधायक ने संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एस्टीमेट के अनुरूप निर्धारित मानक व गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का इस्तेमाल हो. फोटो. 29 पूर्णिया 10- शिलान्यास करते विधायक अख्तरुल ईमान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है