बायसी . प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत तीन सड़क का शिलान्यास विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने फीता काटकर किया . इनमें चंद्रगामा पंचायत में मिलीक टोला हाट से दरगाही गंज पथ चरैया पंचायत में एलओ 69 पीएमजीएसवाई हाजी सुबहान के के घर भाया बंगरोड़ा यादव टोला और बायसी पंचायत में टीओटी एनएच 31 से मंडेल शामिल है . शिलान्यास करते हुए विधायक सैयद रूकनुद्दीन ने कहा कि जो भी सड़क मरम्मत के लिए रह गयी है , उसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा . पूरे विधानसभा में सड़क का जो भी कार्य अधूरा है, वहां भी सड़क बनायी जाएगी. काम बिल्कुल गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा . शिलान्यास के मौक पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल राजिक , डगरुवा जिला परिषद प्रतिनिधि संजय विश्वास , बायसी जिला परिषद प्रतिनिधि मुख्तार आलम ,मुखिया अबू बकर , मुखिया प्रतिनिधि रहमत हुसैन , मोहम्मद शमसुद्दीन , मोहम्मद जहीरूद्दीन, पूर्व मुखिया जुनेद आलम, मुखिया प्रतिनिधि जफर आलम आदि मौजूद थे . फोटो. 15 पूर्णिया 20- शिलान्यास करते विधायक सैयद रुकनुद्दीन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है