चौपाल लगाकर विधायक ने सुनीं जनता की समस्यायें
विधायक विजय खेमका जनता से मिले
पूर्णिया. शहर के रामबाग वार्ड संख्या 30 एवं 31 के महाराजगंज एवं सरना चौक पर चौपाल लगाकर विधायक विजय खेमका जनता से मिले तथा उनकी रोजमर्रे की समस्याओं से रूबरू हुए. विधायक ने कहा नगर निगम से लगभग सौ सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर हुआ है तथा शहर की छूटी हुई महत्वपूर्ण छोटी-बड़ी कच्ची सड़कों के निर्माण की अनुशंसा मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना से शीघ्र की जायगी. विधायक ने कहा साइट पर बिजली के पोल गिरने प्रारंभ हो गए हैं तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में छूटे हुए स्थान पर पोल लगाने और तार बदलने का काम केमकोंन एजेंसी द्वारा पूजा के बाद द्रुतगति से होगा. विधायक ने कहा पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है तथा दर्जनों स्वीकृत योजना का लाभ जल्द ही जनता जनार्दन को मिलेगा. विधायक ने कहा शहर के गुलाबबाग, रामबाग, मधुबनी तथा सिपाही टोला एरिया में नगर वासी की सुविधा हेतु पार्क निर्माण की भी योजना है. नगर मध्य मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने महराजगंज चौक पर सदस्यता स्टाल लगाकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया तथा सुभाष उरांव, राजो देवी आदि को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. सदस्यता अभियान में भाजपा नेता राजेश चौरसिया, मनोज सिंह, गजेन्द्र साह, सेलन्दर कुमार, डॉ. पंकज यादव, राजीव रंजन झा, मनोज पोद्दार, प्रीतम गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे. फोटो. 6 पूर्णिया 7- मौके पर उपस्थित विधायक विजय खेमका एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है