कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने सुनी पीएम के मन की बात
जिला उपाध्यक्ष अनुपमा झा के निवास पर की गई थी व्यवस्था
पूर्णिया. विधयक विजय खेमका ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 111 वां एपिसोड सुना. यह व्यवस्था न्यू सिपाही टोला स्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुपमा झा के निवास पर की गई थी जहां पश्चिम मंडल के कार्यकर्त्ता एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे. इस मौके पर विधायक ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री देश के सभी क्षेत्रों के उदाहरणीय बातों से जनता को अवगत कराते है. प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी बीर सिद्धू कानू को हुलदिवस पर याद किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम सबको लगाने का आग्रह किया .प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पाद को लोकल भोकल ग्लोबल बनाने की याद दिलाते हुए ओलम्पिक खेलों में भारतीय खिलाडियों की उपलब्धियों की चर्चा की. योग को जीवन में दैनिक बनाने तथा जगरनाथ यात्रा की शुभकमना दी. पर्यावरण संरक्षण के लिए विधायक ने शिव मंदिर परिसर में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम में सुजीत सिन्हा, संजय मोहन प्रभाकर, मिथिलेश पोद्दार, पिंकी देवी, प्रेरणा कुमारी, अशोक कुमार झा, रामदेव पासवान, अजित सिन्हा, महेंद्र दास, श्यामलाल पासवान, चंद्रकिशोर भगत, सुनीति सिन्हा आदि उपस्थित थे. फोटो. 30 पूर्णिया 5-कार्यक्रम में उपस्थित सदर विधायक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है