पूर्णिया में सोमवार का दिन रहा सबसे अधिक गर्म
पूर्णिया. भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सुबह दस बजे से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप में सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. जो तपती दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते दिखे. कई बच्चे बीमार हो जा रहे हैं. इधर मौसम विभाग द्वारा दो मई तक हीट बेव का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. सोमवार को इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान करीब 41.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस था. जिले में अधिकतम तापमान के और भी बढ़ने की संभावना है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पहले अधिकतम तापमान में बढ़ रहा था. अब न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है. इससे रात में भी लोगों को सुकून नहीं मिल पा रहा है. सुबह से लेकर रात तक भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. सुबह के 6 बजे के आस-पास ही थोड़ी राहत रहती है. उसके बाद पूरे दिन गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ता है. सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली. सूरज के तेवर इतने तल्ख थे कि सुबह 10 बजे से ही गर्म हवा चलने लगी. इससे लोगों को छाया और ठंडे पानी का सहारा लेना पड़ा. बाजारों में भी दोपहर के समय भीड़ नहीं दिखी. शहर में दोपहर होते होते सन्नाटा पसरने लगता है. इधर भीषण गर्मी के वजह से शीतलपेय दुकानदारों की चांदी कट रही है. शहर के जेल चौक, गिरजा चौक, आरएन साव चौक, भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, जनता चौक, लाइन बाजार, पोलटेक्निक चौक, खुश्कीबाग, गुलाबबाग सहित विभिन्न चौक चौराहे पर लस्सी, गन्ना का जूस, पैक्ड जूस, बोतल बंद ठंडा पानी, आदि शीतल पेय दुकानों पर लोगों की भीड़ लग रही है. इन दुकानों पर भीषण गर्मी में लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं.
———-
शहर में पेयजल की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को दिया आवेदन
पूर्णिया. भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद सरिता राय ने नगर निगम आयुक्त को आवेदन देकर वर्तमान समय में बढ़ती हुई गर्मी, लू एवं हीट स्ट्रोक को देखते हुए शहर के बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, मार्केटिंग यार्ड सहित अन्य चौक चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है. सरिता राय ने अपने बयान में कहा है कि जिस तरह से पूर्णिया शहर में गर्मी बढ़ रही है लू चल रही है उससे काफी लोग हीट स्ट्रोक के शिकार होकर बीमार पड़ रहे हैं. उनकी परेशानियों का हल करने को उद्देश्य से सभी जगहों पर नगर निगम एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पानी टंकी को अविलंब आवश्यकता अनुसार सभी स्थलों पर स्थापित किया जाए. साथ ही शहर के भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों पर पूर्व की भांति शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की जाए ताकि राहगीरों को इसका लाभ प्राप्त हो सके. उन्होंने मवेशियों के लिए भी जल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.फोटो. 29 पूर्णिया 40- सरिता राय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है