29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मनी 78वीं जयंती

वह गरीबों दलितों-पिछड़ों हमेशा हितेषी रहे

पूर्णिया. लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण राम बिलास पासवान की 78 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. समारोह के अध्यक्षता रालोजपा जिला अध्यक्ष बद्री मेहता ने की. इस मौके पर रालोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने कहा कि पद्म भूषण से सम्मानित स्व. रामविलास पासवान बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बाद देश के सबसे बड़े दलित नेता थे. वह हमेशा गरीबों दलितों-पिछड़ों और शोषितो की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहे. वे केवल दलितों के नेता नहीं थे बल्कि सभी वर्गों और धर्म के नेता थे. उन्होंने गरीब सवर्णो को 10% आरक्षण देने का काम किया है. राजनीति के मौसम वैज्ञानिक थे.श्री सिंह ने कहा कि लोजपा और दलित सेना के लाखों कार्यकर्ता उनके आदर्श और सपनों को साकार करने के लिए रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ा केक काटकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर जगनारायण पासवान, कैलाश गुप्ता, राम किशोर मिश्रा, बालेश्वर मुर्मू, पप्पू कुमार, वरुण विश्वास ,लड्डू सिंह, रामराज सिंह ,योगेंद्र शर्मा, महेंद्र गुप्ता, ब्रह्मदेव पासवान, मोहम्मद अफाक आलम, मोहम्मद अब्दुल रज़्ज़ाक़ आदि शामिल थे. फोटो. 5 पूर्णिया 5- श्रद्धांजलि अर्पित करते रालोजपा नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें