19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की मनी जयंती

कृषि महाविद्यालय में

कैम्पस की खबर

पूर्णिया. स्थानीय कृषि महाविद्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की 111वीं जयंती मनाई गयी. यह कार्यक्रम भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य, डॉ. डी. के. महतो के नेतृत्व में मनाया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी के प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पन किया गया. तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं इत्यादि ने क्रमशः पुष्प एवं माल्यार्पण किया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य डॉ. महतो ने स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जीवनी एवं उनके संघर्ष के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने शास्त्री जी के जीवन में विकट परिस्थिति एवं कठिन संघर्षों में शिक्षा के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया. प्राचार्य ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) 2024 के थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता ” अन्तर्गत सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा. इसी क्रम में महाविद्यालय के विश्वविद्यालय प्राध्यापक सह मुख्य वैज्ञानिक डॉ. जनार्दन प्रसाद ने स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के व्यक्त्वि में गांधी विचार धारा के महत्व को साझा किया, जिसकी राजनैतिक छाप उनके जीवन में आगे जाकर अल्प काल के लिए ही सही बिहार राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री बनने में नजर आती है. उन्होंने स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री द्वारा अंग्रजो के विरूद्ध संघर्ष के बारे में संक्षेप में बताया. इसी क्रम में कनीय वैज्ञानिक डॉ. आर. के. साह ने कहा कि नाम के अनुरूप स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री विचारों एवं व्यक्तित्व से सादे एवं साधारण इंसान थे. उनकी जीवनी में शिक्षा के महत्व से छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत कुछ सीखने योग्य है. इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, कार्यालय कार्यपालक अभियंता के सभी कर्मीगण तथा बाह्यस्रोत कार्यबलों ने भाग लिया. फोटो -21 पूर्णिया 26- जयंती के मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें