धनतेरस पर दूसरे दिन भी बरसा धन, गुलजार रहे शहर के बाजार

गुलजार रहे शहर के बाजार

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 5:27 PM

पूर्णिया. धनतेरस की खरीदारी इस साल दूसरे दिन भी जमकर हुई. बुधवार को दूसरे दिन भी ज्वेलरी, बाइक और स्कूटी, इलेक्ट्रानिक आइटम, फोरव्हीलर और बर्तन की दुकानों पर खरीदारी के लिए पूरी भीड़ उमड़ी. शहर का सर्राफा बाजार सबसे ज्यादा गुलजार रहा क्योंकि वहां धनतेरस के बहाने शादी-ब्याह के लिए भी खरीदारी हुई. वैसे, मधुबनी, खुश्कीबाग और गुलाबबाग के अलावा शहर के ज्वेलरी शो रुम में भी जमकर खरीदारी की गई. लोगों का उत्साह दूसरे दिन भी बना रहा.

बाजारों में जमकर हुई खरीदारी

दरअसल, इस साल फिर धनतेरस दो दिन हो गया जिसका लोगों ने खूब लाभ उठाया. पहले दिन की भीड़ के कारण जो लोग खरीदारी से वंचित रह गये थे वे सभी बुधवार को दस बजते ही बाजार पहुंच गये और अपने-अपने हिसाब से खरीदारी की. बुधवार को भी शहर के सभी बाजार सजे हुए थे और दुकानदारों को भी अंदाजा था कि खरीदारी का लोड बुधवार को भी रहेगा. रजनी चौक, कालीबाड़ी चौक, डीलक्स चौक, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग और गुलाबबाग के बाजारों में बुधवार को भी खासी चहल-पहल रही. शहर के गहना ज्वेलर्स, अप्सरा ज्वेलर्स, दुल्हन ज्वेलर्स, तनिष्क और कल्याण समेत सभी ज्वेलरी की दुकानों में खरीदारों की भीड़ नजर आयी.

इलेक्ट्रानिक बाजार में रही गर्माहट

धनतेरस को लेकर बुधवार को शहर के इलेक्ट्रानिक बाजार में काफी गर्माहट देखी गई. खरीदारी करने आए मेडिकलकर्मी सरोज कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें पता था कि धनतेरस दो दिन है और पहले दिन अधिक भीड़ उमड़ेगी. यही वजह है कि वे लोग बुधवार को खरीदारी करने आए हैं. शहर के इलेक्ट्रानिक बाजार में बुधवार को टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन और चांदी के गणेश-लक्ष्मी की बिक्री अधिक हुई. इधर, बर्तन बाजार में फैंसी स्टील के जग, गिलास, भोजन थाल, कैसरोल आदि की बिक्री अधिक हुई है. बाइक के अलग-अलग ब्रांड के साथ फोरव्हीलर का बाजार भी गर्म रहा.

फोटो. 30 पूर्णिया 3- अप्सरा ज्वेलर्स में खरीदारी करते लोग

4- भट्ठा बाजार दुल्हन ज्वेलर्स में खरीदारी करती महिलाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version