18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया होते हुए बिहार में जल्द इंट्री ले सकता है मॉनसून

इंतजार खत्म, आज से हो सकता है मौसम में बदलाव

इंतजार खत्म, आज से हो सकता है मौसम में बदलाव

अधिकतम तापमान – 32.4 डिग्री सेल्सियस,

न्यूनतम तापमान – 26.5 डिग्री सेल्सियस

पूर्णिया. आसमान की ओर टकटकी लगाये किसानों और भीषण गर्मी से परेशान आन लोगों के लिए खुशखबरी है. आसमान से राहत की बूंदें बरसने वाली है. मॉनसून के इंतजार का वक्त अब खत्म हो चला है. पूर्णिया से सौ किमी. दूर कमजोर पड़े मॉनसून को करंट मिल गया है. अब वह धीरे-धीरे पूर्णिया की ओर बढ़ चला है. यही वजह है कि शनिवार से मौसम में बदलाव की गुंजाइश लगभग बन गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार की देर रात तक बारिश हो सकती है. वैसे, शनिवार को भी आसमान में बादल, बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना बतायी गयी है. मौसमविदों की मानें तो अब अगले 24 घंटे के अंदर पूर्णिया होते हुए मॉनसून बिहार में इंट्री ले सकता है. गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से 15 से 20 जून के बीच मॉनसून के प्रवेश का पूर्वानुमान बताया गया था. पूर्वानुमान में कहा गया था कि मौसमी सिस्टम को करंट नहीं मिल पाने के कारण मॉनसून पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में ठहर गया है. इस्लामपुर की पूर्णिया से 101 किमी. की दूरी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो पूर्णिया में दो दिनों से मॉनसून के आने का अहसास होने लगा है. हालांकि गर्मी अभी भी सता रही है पर यह अहसास लोगों को सुकून देने लगा है कि मॉनसून आने का अब बहुत इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह सुकून इसलिए भी है क्योंकि बीते बुधवार की गुरुवार की रात जिले के पूर्वी हिस्से में अवस्थित अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में बारिश रिकार्ड की गई है.

आसमान में मंडरा रहा है बादल :

इधर, शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे हैं जबकि पुरवैया हवा गर्मी से राहत पहुंचा रही है. हालांकि घरों में उमस बरकरार है पर बादलों के कारण सुरज की तपिश से काफी राहत मिल रही है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम बिहार होते हुए उप-हिमालय पश्चिम बंगाल से नागालैंड तक प्रभावी है. विशेषज्ञों के अनुसार इसके प्रभाव से 15 जून की शाम के बाद गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. इससे पूर्णिया और आस पास के जिले भी प्रभावी होंगे. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक इस दौरान वज्रपात की भी संभावना जबकि 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें