14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में चल रही मासिक परीक्षा

मीनापुर पंचायत

बायसी. प्रखंड के मीनापुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरिया में बच्चों का मासिक टेस्ट चल रहा है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सैयद जकीउद्दीन ने बताया कि 9 से लेकर 12 वीं कक्षा तक के बच्चों का मंथली टेस्ट लिया जा रहा है. 9 एवं 10 के बच्चों की परीक्षा 23 से शुरू हुई है और 27 को समाप्त होगी . 11 एवं 12 के बच्चों की परीक्षा 23 से शुरू हुई है और 31 को समाप्त होगी . सभी बच्चों की परीक्षा दो पाली में ली जा रही है .शनिवार को 9 एवं 10 के बच्चों की प्रथम पाली में साइंस और दूसरी पाली में सोशल साइंस की परीक्षा ली गयी .11 एवं 12 वीं कक्षा के बच्चों के लिए प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षा ली गयी. सभी बच्चों की परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है. प्रधानाध्यापक जकीउद्दीन ने बताया कि प्रत्येक महीना हाई स्कूल के बच्चों का मंथली टेस्ट लिया जाता है . इससे बच्चों को पता चल पाता है कि वह किस विषय में कितना प्रोग्रेस किए हैं ताकि वह आगे और अच्छा कर सकें . फोटो. 24 पूर्णिया 15- मासिक परीक्षा देते परीक्षार्थीै

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें