हेल्थ कैंप में सौ से अधिक लोगों ने करायी जांच

पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील कुमार मोदी की जयंती पर

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:39 PM
an image

पूर्णिया. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दिवंगत सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सेवा सप्ताह अंतर्गत स्थानीय छठ पोखर ततमा टोली स्थित सरदार पटेल सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस जांच शिविर में एक सौ लोगों ने पहुंच कर अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. शिविर में जांच के बाद जरुरत के हिसाब से दवा भी मुहैया करायी गई. इससे पहले मुख्य अतिथि के रुप में विधायक विजय खेमका, भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गुंजा बेगानी ने संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया. जांच शिविर में चिकित्सक के तौर पर डॉ. सतीश कुमार, डा. मानिक कुमार एवं उनकी टीम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इससे पहले कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं चिकित्सकों का भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता राय ने बुके देकर स्वागत किया. स्वास्थ्य शिविर में महिला एवं पुरूषों ने अपनी जांच करायी और चिकित्सकों के परामर्श पर दवा भी उन्हें उपलब्ध कराई गयी. इस मौके पर में मुख्य रूप से भाजपा नेता मनोज सिंह (जूनियर) , राजीव रंजन, अनंत भारती, तारा साह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, राजेश चौरसिया , मनोज सिंह, नवल राय, विनोद सिन्हा, दीपमाला, पूजा चौधरी, सुनीति सिन्हा अनीता चौधरी, अंजू देवी, खुशबू भारती, आशा, अनूरागिनी पोद्दार, जुली आर्या, उषा दास, करुणा झा ,लीला देवी, रिंकू देवी, पूजा प्राची, सोनिका पाहुजा, इंदू सिंह , झुन्नि कुमारी आदि उपस्थित थे. फोटो. 7 पूर्णिया 12- शिविर में मौजूद भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य गण एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version