गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव को लेकर निकली प्रभातफेरी
गुरु नानक देव जी
पूर्णिया. सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के पांच सौ पचपनवें प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुवार अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. ये प्रभात फेरी, गुरुद्वारे से निकल कर आरएनसाव चौक होते हुए फोर्ड कंपनी चौक, नवरतन हाता, भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी चौक होकर पुनः गुरुद्वारा तक पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में सिख अनुयायी स्त्री, पुरुष और बच्चे शामिल रहे. इसके पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया और निशान साहब के पोशाक बदले गये तथा दीवान सजायी गयी और लंगर का भी आयोजन किया गया. वहीं भजन कीर्तन की प्रस्तुति के लिए पटियाला से भाई सुरजीत सिंह रागी जत्थे को आमंत्रित किया गया है. आज गुरुपर्व भव्य रूप में मनाया जाएगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पूर्णिया के सचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी उर्फ़ लवली सिंह ने बताया कि गुरुपर्व के मौके पर प्रातः साढ़े दस बजे से दिन के दो बजे तक शबद, कीर्तन, भजन आदि का आयोजन निर्धारित है वहीँ पाठ समाप्ति के बाद बच्चों द्वारा अरदास और भजन एवं दिन के 12 बजे से सुरजीत सिंह रागी जत्था पटियाला वाले द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही संगत के आने तक अटूट लंगर बरतेगा. फोटो -14 पूर्णिया 9- प्रकाशोत्सव को लेकर निकली प्रभातफेरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है