भवानीपुर. प्रखंड परिसर स्थित बजरंगबली चौक से अस्पताल जाने वाली सड़क पर शनिवार की शाम एक महिला अपनी बच्ची के साथ सड़क किनारे खड़ी थी. तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे महिला जख्मी होकर जमीन पर गिर गयी और उसके साथ उसके पांच वर्षीय बेटी अंजलि को भी चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, बड़हरी पंचायत के चैथरिया पीर निवासी सिंटू ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी रानी देवी अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से शादी समारोह में भाग लेने जा रही थी. भवानीपुर बाजार में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर उसका संबंधी कुछ सामान लेने चला गया. इसी क्रम में तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी. इससे महिला एवं उसके साथ उसकी बेटी को चोट लग गई. हालांकि बेटी को हल्की चोटें आई है. लेकिन महिला पूरी तरह जख्मी हो गई . दोनों को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी ,एएनएम मंजू कुमारी ,रंजीत कुमार की टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीड़ित महिला को हायर सेंटर भेज दिया . डॉक्टर ने बताया महिला के सर में गंभीर चोट है और मुंह से खून निकल रहा है. सीटी स्कैन किया जाना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है