लूट की घटना निकली झूठी, पैसे गबन करने की नीयत से मां-बेटे ने रची थी साजिश

3.98 लाख लूट कांड का खुलासा, दोनों गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 6:28 PM

पुलिस ने पड़ताल में किया 3.98 लाख लूट कांड का खुलासा, दोनों गिरफ्तार भवानीपुर. पिछले तीन जून को भवानीपुर से सौरकाही जाने वाली मुख्य मार्ग में टोटो सवार महिला से 3.98 लाख की हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस की पड़ताल में पता चला कि बैंक से रुपये निकासी कर टोटो से वापस घर जा रहे मां-बेटे ने रुपये का गबन करने की नीयत से लूट की झूठी कहानी गढ़ी. पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, जावे पंचायत के बीरसेल निवासी नागेश्वर मंडल के पुत्र हसदेव कुमार ने दुबई से अपने भाई प्रवीण कुमार पैसा देने के लिए सौरकाही वार्ड संख्या दो निवासी बीनो मुखिया की पत्नी ललिता देवी के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में कुल 3 लाख 98 हजार रूपये भेजे. इसी राशि को लेने के लिए ललिता देवी और उसके पुत्र सकील कुमार बैंक गये और वहां से राशि निकालकर अपने टोटो से घर जा रहे थे. ललिता देवी के पुत्र सकिल कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनका सारा पैसा बदमाशों ने छीन लिया. इस संबंध में भवानीपुर पुलिस ने थानाकांड संख्या111/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. कांड के अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन और तकनीकी जांच से वादी सकिल कुमार और उसकी मां ललिता देवी की भूमिका संदिप्ध पाया गया.जांच के दरम्यान पाया गया कि जिस समय बदमाशों द्वारा टोटो से रूपये छीनने की बात कही गयी, सीसीटीवी में उस वक्त कोई टोटो उस मार्ग से गुजरा ही नहीं था. बाद में थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद और कांड के अनुसंधान कर्ता पुअनि सन्नो प्रवीण ने मां-बेटे से अलग-अलग पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों ने अपना अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि सारा पैसा घर में रखा हुआ है. जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो सारा रूपया एक थैले से बरामद किया गया. मां-बेटे ने यह भी बताया कि पीएनबी बैंक भवानीपुर से रुपया निकासी कर वे लोग सीधे घर पहुंचे और सारा रूपया रखने के बाद यह नाटक रचे. पुलिस ने राशि एवं टोटो के साथ मां बेटे को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि मां-बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फोटो. 9 पूर्णिया 15- पुअनि सन्नो प्रवीण व गिरफ्तार अभियुक्त 16- बरामद रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version