भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 16 में बीती रात खाना बनाने को लेकर बहू से झगड़ा होने के बाद सास ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृत प्रमिला देवी (50) भवानीपुर मुसहरी टोला निवासी लाल साह की पत्नी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला के दो पुत्र विपिन साह, सीपीन साह और तीन पुत्री वीणा देवी रीना देवी एवं मुस्कान देवी है. सभी शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं. दोनों बेटा भवानीपुर में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं. जबकि तीनों बेटी अपने पति के साथ दिल्ली में है. मृतका भी तीनों बेटी के यहां बारी-बारी से रहती थी. लगभग एक माह पूर्व ही भवानीपुर आयी थी. पुत्र सीपीन ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बहू से झगड़ा कर अपने मायके धमदाहा थानांतर्गत सिंघाड़ापट्टी अपना सभी सामान ठेला पर लादकर लेकर चली गयी थी. बीते मंगलवार को भवानीपुर आयी. पत्नी चंदा देवी द्वारा खाना बनाकर नहीं खिलाने के कारण सास बहू में झगड़ा होने लगा. उसने कहा कि मेरे बेटा को खाना बना कर क्यों नहीं खिलाती हो. इस बात को लेकर सास बहू में काफी झंझट बढ़ गया. इसके बाद पत्नी मुझसे भी झंझट करने लगी. इस बात से मां को काफी कष्ट हुआ और जहर खाने लगी लेकिन उसे समय परिवार एवं अन्य लोगों द्वारा उसके हाथ से जहर छीनकर फेंक दिया गया. मामला शांत होने पर मां ने कहा बेटा जाओ जहां काम करते हो. काम करने नहीं जाओगे तो मालिक तुम्हारा आज का वेतन काट लेगा. मैं मां के कहने पर काम करने चला गया. बाजार जाकर मां ने जहर खरीदी और जहर खाकर घर में सो गई. थोड़ी देर बाद वह उल्टी करने लगी. उल्टी करने के बाद जब उसकी स्थिति काफी बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल ले जाया गया. उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया भेज दिया. लेकिन धमदाहा पहुंचते पहुंचते महिला ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने थाना में कार्यरत पुअनि सत्येंद्र कुमार सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार को सदलबल घटनास्थल पर भेज कर शव को पुलिस अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण में पूर्णिया भेज दिया . फोटो. 28 पूर्णिया 15- मृतक महिला व उसके परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है