17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही असीम श्रद्धा व आस्था के साथ माता की हुई पूजा अर्चना

श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी

भवानीपुर. दुर्गापूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी देव स्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है . अहले सुबह से जहां माता की पूजा अर्चना के लिए काफी संख्यां में श्रद्धालु दुर्गा मंदिर पहुंच रहे है , वहीं संध्या के समय माता को आरती एंव दीप जलाने के लिए काफी संख्यां में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भवानीपुर नगर पंचायत स्थित दुर्गा काली मंदिर में दुर्गापूजा मंदिर का पट खुलते ही असीम श्रद्धा एवं आस्था के साथ माता की पूजा अर्चना की गयी. पंडित यशोधर झा बताते हैं कि सच्चे दिल से दुर्गा के उपासक को उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. मूर्ति को सजीव रूप स्थानीय मूर्तिकार कंचन लगभग 10 वर्षों से दे रहे हैं. फोटो :—10 पूर्णिया 10- भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु । —————————————- मां के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु बैसा. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को पट खुलते ही प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित कई दुर्गा स्थानों में दर्शन के लिए महिला और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. रौटा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पुजारी चन्द्रकिशोर उपाध्याय ने बताया कि सप्तमी की पूजा और आरती के करने के बाद भक्तों के लिए मां का दरबार सुबह से खोल दिया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण भगत ने बताया वर्ष 1995 ई. से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. फोटो:- 10 पूर्णिया 11- पूजा अर्चना करते श्रद्धालु ———————————- अमौर प्रखंड में 13 पूजन स्थलों पर मां की आराधना प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के 13 देवी मंदिरों में गुरुवार को मां की पूजा अर्चना की गई . क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों व पंडालों में अहले सुबह से ही मातारानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई और मंदिर में जगत जननी की जयकारों से माहौल गुंजायमान होता रहा.महिलाओं ने मातारानी के दर्शन कर खोइछा भरने के साथ ही प्रसाद चढ़ाया. अमौर प्रखंड में 13 स्थलों पर दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया गया है . इसमें शिव दुर्गा मंदिर अमौर, शिव दुर्गा मंदिर विष्णुपूर, मच्छटा, नितेन्दर, धुरपैली, इस्लामपूर, दलमालपूर, मोहम्मदपूर, खमेला, बसहा, दुलालगंज, खाड़ी महीनगांव, पोठिया आदि शामिल हैं. फोटो. 10 पूर्णिया 12, 13- अमौर शिव दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा एवं श्रद्धालओं की उमड़ी भीड़ ———————————— पट खुलते ही माता के जयकारों से गूंज उठा बनमनखी प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल में दुर्गापूजा पर अपार उमंग और श्रद्धा का वातावरण है. मंत्री लेशी सिंह के गांव सरसी क्षेत्र के सिहुली गांव में क्षेत्र का सबसे बड़ा ग्रामीण मेला लगता है. दुर्गा पूजा एवं मेला समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ डिंपू सिंह ने बताया कि मेला के दौरान यहां तकरीबन दस हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. प्रत्येक वर्ष यहां 300 से अधिक छागरों का बलिप्रदान होता है .पंडित संतोष कुमार झा एवं पंडित नवीन कुमार झा के वेद मंत्रों के उच्चारण से पूरा सिहुली गांव भक्ति के माहौल में डूबा हुआ है. नवमी एवं दसवीं पूजा को कलाकार यहां प्रस्तुति देंगे. समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ डिंपू सिंह ,सचिव सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रमेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयोजक मणिभूषण यादव, शशि सिंह, संजीव सिंह ,महेश्वर यादव पूर्व मुखिया अभिनव सिंह, रमन सिंह, राधाकांत सिंह आदि लगे हुए हैं. फ़ोटो परिचय :- 10 पूर्णिया 14- दीपक जलाने उमड़ी माता बहनें का भारी भीड़ —————————————- प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दुर्गापूजा का उत्सव प्रतिनिधि,बीकोठी. प्रखंड में महापर्व दशहरा हर्षोल्लाष के वातावरण में मनाया जा रहा है. प्रखंड स्थित बड़हरा बजार,ओरलाहा,दिवराधनी, दिवरा बजार, सुखसेना,लक्ष्मीपुर, सहित अन्य गांवों के दुर्गा मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. माता का पट खुलते ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सभी मंदिरों में दुर्गा पाठ, संध्या आरती , देर रात्रि तक पूजा जारी रहती है. बड़हरा दुर्गा मंदिर स्थित पंडित निर्मल बाबा के द्वारा मिथिला रीति रिवाज का अनुसरण किया गया है.मौके पर मेला मालिक सह अध्यक्ष रामानंद तिवारी,गोपाल कुमार उर्फ गुड्डू दास,निवास दास, कौशलकिशोर तिवारी,चिन्टू यादव, पंडित निर्मल बाबा, मनमन झा, सुबोध ठाकुर आदि तत्पर हैं. फोटो. 10 पूर्णिया 15- मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु ——————————————— चंपानगर व रामनगर दुर्गा मंदिर में उमड़ी आस्था केनगर. शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को मिथिला पंचाग के अनुसार गुरुवार सुबह नगर पंचायत चंपानगर के देवी घरा दुर्गा मंदिर एवं रामनगर देवी घरा दुर्गा मंदिर के पट खुलते ही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन को उमड़ पड़ी .दुर्गा सप्तशती पाठ और मां की वंदना एवं स्तुति से क्षेत्र गुंजायमान रहा. दोनों मंदिरों में परंपरा अनुसार सोने और चांदी के आभूषणों से माता दुर्गा का श्रृंगार किया गया है. फोटो — 10 पूर्णिया 16- विराजित प्रतिमाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें