आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को हैंडवाश के लिए किया प्रेरित

प्रखंड के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या 10

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 6:06 PM

केनगर. प्रखंड के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित सौराहा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 231 में मुखिया मंगल ऋषि की अध्यक्षता में बच्चों की हाथ धुलाई पर कार्यक्रम किया गया. इस दौरान बच्चों को बिना धुले हाथ से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही बताया गया कि हाथ को साफ सुथरा रखने से बीमारियों के संक्रमण से सुरक्षा होती है. जगनी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक किशोर कुमार ने बच्चों को खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया. सही तरीके के साथ हाथ धोने का अभ्यास कराया. बढ़े हुए नाखून को समय – समय पर काटते रहने की सीख दी. पंचायत के मुखिया ने बच्चों को स्वच्छता के विभिन्न टिप्स बताते हुए साबुन या हैंडवाश का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर सेविका पुष्पा देवी, सहायिका पूनम देवी आदि दर्जनों स्वच्छता कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे. फोटो – 20 पूर्णिया 19- कार्यक्रम में शामिल मुखिया, स्वच्छता पर्यवेक्षक व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version