गुजरात से गुलजार का शव पहुंचते ही कुशाहा में पसरा मातम

भवानीपुर

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 5:49 PM

प्रतिनिधि भवानीपुर. बीते 2 सितंबर को गुजरात में मौत के बाद मृतक 28 वर्षीय गुलजार आलम का शव पहुंचते ही समूचे कुशाहा गांव समेत जावे पंचायत में मातमी सन्नाटा पसर गया .गुलजार का निकाह 6 माह पूर्व ही बीकोठी के पटराहा गांव निवासी मोहम्मद कैलू की पुत्री रश्मि खातून से हुआ था . अभी वह अपने निकाह के बाद ससुराल भी नहीं आयी थी और वह विधवा हो गयी. घटना से उसका रो-रो कर बुरा हाल है. वह रह-रह कर मूर्छित हो जाती है . मृतक गुलजार आलम जावे पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी वार्ड सदस्य मोहम्मद इलियास व आमना खातून का पुत्र था. गुलजार की मौत गुजरात में कैसे हुई, यह परिजनों को पता नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर परिवार एवं ग्रामीण शव को लेने गुजरात गए और वहां से एंबुलेंस के माध्यम से शव को लेकर गांव पहुंचे. गुलजार 6 भाई बहन में सबसे छोटा था .जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को गुजरात रोजी-रोटी के लिए निकला . 31 अगस्त को गुजरात पहुंचा और एक गैरेज में 1 सितंबर से काम करने लगा. 2 सितंबर को उसकी मौत हो गयी. बुधवार की संध्या गुजरात से उसके शव को कुशाहा लाया गया. मृतक का शव पहुंचते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया . पिता इलियास का रो-रोकर बुरा हाल है .कुछ दिन पूर्व ही गुलजार की मां का निधन हो गया था इस मौके पर मोहम्मद जफाक आलम, मोहम्मद जुबेर, ,मोहम्मद साजन ,मोहम्मद सनोवर, मोहम्मद इब्राहिम ,मोहम्मद इंसुल, मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद निजाम, सहित दर्जनों लोगों ने संवेदना व्यक्त की. फोटो. 4 पूर्णिया 16- मृतक का फाइल फोटो 17- संवेदना व्यक्त करने पहुंचे घर पर लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version