दो मौत से धमदाहा में पसरा मातम, लेशी सिंह ने कहा- अपूरणीय क्षति
लेशी सिंह ने कहा- अपूरणीय क्षति
धमदाहा. पूर्णिया- धमदाहा स्टेट हाइवे पर केनगर थानाक्षेत्र के काजा नहर के समीप 23 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल धमदाहा मध्य टोला निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महाकांत झा की देर रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे पहले घटनास्थल पर ही धमदाहा कृष्णानगर निवासी लालजी साह की मौत हो गई थी. सड़क दुर्घटना में दो-दो लोगों की मौत के बाद से धमदाहा नगर पंचायत में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लालजी साह अपनी भतीजी को अस्पताल में भर्ती करवाकर वापस लौट रहे थे. महाकांत झा अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहे थे. ये सभी एक ही टेम्पो पर सवार होकर वापस अपना घर धमदाहा लौट रहे थे. इसी दौरान तेज स्कॉर्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी. इस घटना में महाकांत झा की पत्नी भी घायल हो गई थी . लालजी साह एवं महाकांत झा का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को उनके घर पहुंचा. जहां पहुंचते ही कोहराम मच गया लालजी साह जहां धमदाहा के चर्चित हलवाई थे तो वहीं महाकांत झा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ साथ समाजसेवी थे. दोनो की इस तरह से हुई मौत पर सबकी आंखें नम नजर आईं. महाकांत झा को कोई पुत्र नहीं है. वे पांच बेटियों के पिता थे. उन्हें इस बात का मलाल भी नहीं था कि उनको कोई पुत्र नहीं है. उन्होंने पांचों बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाया. साथ ही साथ बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बाहर रखकर करवा रहे थे.वहीं लालजी साह भी एक मिलनसार व्यक्ति थे. श्रृद्धांजलि देने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता आशीष कुमार बब्बू,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल रंजन वर्मा, अजीत सिंह,भाजपा नेता कुमार राघवेंद्र उर्फ बोनी सिंह,मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह पहुंचे. मंत्री लेशी सिंह ने घटना और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में धमदाहा ने दो दो बेटों को खोया है. दोनों ही धमदाहा के लिए अपूरणीय क्षति है. फोटो. 24 पूर्णिया 28- श्रद्धांजलि देती मंत्री लेशी सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है