पूर्णिया. पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक भोगा करियत पंचायत में सपनी पंचगछिया चौक से झटहा महादलित टोला भाया चसौरटोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया. मंडल अध्यक्ष डॉ. मनोज साह, मंगल पोद्दार, रमेश चौहान, मनोज गोश्वामी ने श्रीफल तोडा तथा मंडल टोला एवं महादलित टोला वासी ने विधायक का अंगवस्त्र से स्वागत किया. इस असवर पर विधायक श्री खेमका ने कहा इस सड़क के निर्माण से तीन पंचायत के नागरिकों का आवागमन सुगम होगा. यह सड़क मंडल टोला महादलित टोला होते हुए सपनी सड़क में मिलेगा जिससे सुगम परिचालन बहाल होगा. विधायक ने कहा भटगामा में नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनकर तैयार हो गया है. शीघ्र चिकित्सा सेवा यहां प्रारंभ होगा. पंचायत में पार्क एवं खेल मैदान के निर्माण हेतु जगह चिन्हित पश्चात हम किया गया है. पंचायतों के हर वार्ड में एलइडी लाईट लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र सुविधायुक्त हो मेरा पूरा प्रयास है. पूर्णिया के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प एवं जन सेवा प्रण के साथ सदैव कार्यरत है. शिलान्यास कार्यक्रम में रविन्द्र मालाकार जयदेव पोद्दार बिरेन्द्र सिंह बूथ अध्यक्ष तथा मुखिया वार्ड सदस्य सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. फोटो. 20 पूर्णिया 10- सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते सदर विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है