दिवगंत आर्यन की बेटी से मिल फूट-फूटकर रो पड़े सांसद
जतायी गहरी संवेदना
पप्पू यादव ने आर्यन के परिजनों से की मुलाकात, जतायी गहरी संवेदना बनमनखी. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने लोकसभा प्रभारी दिवंगत आर्यन के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की. कल देर रात्रि वे दिल्ली से लौटकर बनमनखी पहुंचे, जहां सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत आर्यन के परिजनों से भेंट की और उनके इस असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया. इस दौरान उनकी बिटिया से मुलाकात के दौरान पप्पू यादव की आंखें भी नम थीं.सांसद पप्पू यादव ने आर्यन को याद करते हुए कहा,आर्यन मेरे लिए छोटे भाई और बेटे जैसा था. वह हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता था, मेरी सुबह उससे शुरू होती थी. आज उसकी अनुपस्थिति से ऐसा महसूस हो रहा है जैसे पूरी दुनिया उजड़ गई हो. उन्होंने कहा आर्यन ने अल्प आयु में ही हर किसी का दिल जीत लिया था. उसके जाने से जो शून्यता उत्पन्न हुई है, उसे भरना असंभव है. आर्यन के प्रति अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि उनका जाना पूर्णिया और उनके परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. सांसद ने यह भी कहा कि वह आर्यन की बेटी और परिवार का हमेशा ख्याल रखेंगे. सांसद के साथ सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, नगर परिषद अध्यक्ष नरेश यादव, गोपाल सिंह, नटवर झा, निशू सिंह, ललन यादव, रवि झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है