स्थापना दिवस पर सांसद ने दी जिलेवासियों को बधाई

स्थापना दिवस के अवसर पर

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:01 PM

पूर्णिया. जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से उनका एक अटूट और आत्मीय रिश्ता रहा है. यह दिन हर पूर्णियावासी के लिए गर्व और खुशी का दिन है.उन्होंने कहा कि पूर्णिया की ऐतिहासिक विरासत, समृद्ध संस्कृति और विकास की असीम संभावनाओं को मेरा सलाम. हम सब मिलकर इस जिले को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं.उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह लगातार प्रयासरत हैं कि पूर्णिया कोसी और सीमांचल क्षेत्र का सबसे विकसित जिला बने. इस गौरवशाली अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के सभी नागरिकों से अपील की कि वे नकारात्मक राजनीति से दूर रहें और एकजुट होकर जिले के विकास के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता ने मुझे जो ताकत दी है, उससे मैं संसद में बिना किसी दल के होते हुए भी आपकी आवाज बुलंद कर सका हूं. आइए, मिलकर पूर्णिया को देश का सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version