प्रतिनिधि, अमौर. किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने शनिवार को अमौर विधायक अख्तरूल इमान की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत हरीपूर-मलहाना पथ में पुनरीक्षित खाड़ी घाट पुल एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-2 एनएच 57 कसबा गेरूआ से मालोपाड़ा पथ में पुनरीक्षित रसेली घाट पुल का विधिवत शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने कहा कि खाड़ी घाट व रसेली घाट में विगत 13 साल से अधूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा करने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पुनरीक्षित पुल निर्माण कार्य की योजना स्वीकृत की गई है. इसमें खाड़ी घाट में 35 करोड़ 54 लाख, 29 हजार, 200 रुपये की लागत से 06 स्पेन का अतिरिक्त उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा . वहीं रसेली घाट में 30 करोड़ 74 लाख, 05 हजार, 700 रुपये की लागत से अतिरिक्त उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होगा . इस पुल का निर्माण कार्य केन्द्र सरकार की 60 प्रतिशत राशि एवं राज्य सरकार की 40 प्रतिशत राशि से हो रहा है. उन्होंने कहा कि खाड़ी घाट में वर्ष 2011 में तथा रसेली घाट में वर्ष 2014 में प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उच्च सत्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. कुछ वर्षो के बाद इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य पर पूरी तरह से ग्रहण लग गया था. इसके रूके कार्य को दोबारा शुरू कराने को लेकर क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान का भी काफी प्रयास रहा है .साल 2020 में पुल का निर्माण कार्य पूरा तो हुआ पर कनकई व परमान नदियों ने अपनी दिशा बदल ली जिससे दोनों पुल का निर्माण निरर्थक साबित होने लगा. आज खाड़ी व रसेली घाट में पुनरीक्षित पुल निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया है और निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है . इन दोनों पुलों के निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर लाखों की आबादी यातायात की सुविधा से लाभान्वित होगी. वहीं पूर्णिया व किशनगंज जिले को एक अल्प दूरी का महत्वपूर्ण मार्ग मिलेगा. मौके पर क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि खाड़ी व रसेली पुल जो लगभग 13 वर्षों से अधूरा पड़ा था. मैने इन पुलों के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी है, आप इसके गवाह हैं . आपके हक की आवाज उठाई तो मुझे विधानसभा से मार्सल आउट तक कर दिया गया था . मेरे आलोचक अक्सर कहते थे अख्तरूल इमान हक छीनकर लाने वाला था लेकिन कहां लाया . मैने इन बातों की परवाह किये बिना आपकी उम्मीदों और अपने कर्तव्य के साथ संघर्ष जारी रखा .आज जब खाड़ी, रसेली व अभयपूर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तो लोग कह रहे हैं . शायद हक छीन कर लाना इसी को कहते हैं . उन्होंने कहा कि महानंदा नदी में अभयपूर पुल 200 करोड़ की लागत से निर्माधीन है . खाड़ी व रसेली पुल हमारे क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन लायेगा . उन्होंने कहा कि जल्द ही अमौर व बैसा प्रखंड की नई विकास योजनाओं की सौगात पेश की जायेगी. मौके पर पूर्व विधायक अब्दुल जलील मस्तान, किशनगंज विधायक मो इजहारूल, प्रमुख प्रतिनिधि अफर नदवी, जिला पार्षद प्रतिनिधि अफरोज आलम, मजहर आलम, मुखिया मो शाबीर, समिति महमूद आलम, मुखिया अरसद हुसेन, मुखिया साकिर हुसेन, मुखिया नैय्यर आलम, मुखिया एकबाल खान उर्फ लाल खान, सइद आलम, मुज्जफर आलम, गुलाम रब्बानी, सरफराज आलम, हाफिज मंजर आलम, मुर्तजा आलम, विरेन्द्र नाथ झा, तनवीर आलम रमण कुमार मिश्र, युगेश्वर मंडल सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. फोटो. 12 पूर्णिया 24- रसेली घाट में पुल का शिलान्यास करते सांसद, विधायक व अन्य ।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है