सांसद ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर जताया शोक
सांसद ने दोनों परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की
पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धमदाहा निवासी डॉ. सुमन सौरभ, महाकांत झा, और लालजी साह के परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं. डॉ. सुमन सौरभ, जो दिल्ली एम्स में कार्यरत थे, का 27 वर्ष की आयु में असमय निधन हो गया. उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया. पप्पू यादव ने कहा कि सुमन सौरभ जैसे होनहार युवाओं का जाना समाज और परिवार दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है.इसके साथ ही, सांसद ने धमदाहा प्रखंड के दक्षिण टोला निवासी महाकांत झा और कृष्णानगर निवासी लालजी साह के परिवारों से भी मुलाकात की, जिनकी दुखद मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी. पप्पू यादव ने इन परिवारों के साथ संवेदनाएं साझा कीं और उन्हें सांत्वना दी. सांसद ने दोनों परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की और उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे भी मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश भी दिया.सांसद ने कहा, इस कठिन समय में मैं पूरी तरह से इन परिवारों के साथ खड़ा हूं. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिवारों को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करे. इस मौके पर संजय सिंह, राजेश यादव, बबलू भगत, वैश खान, विजय यादव, शंकर सहनी, मो समीउल्लाह, मो सोयेब, चन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद थे. फोटो-27 पूर्णिया 22- शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है