सांसद ने वीर शहीदों को किया नमन

स्वतंत्रता दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:04 PM
an image

पूर्णिया. 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया. उन्होंने सांसद कार्यालय अर्जुन भवन में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए तिरंगे को सलामी दी.इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के साथ स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन किया और उनकी बलिदानों को याद किया. इसके बाद, वे पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र स्थित उर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. सांसद ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षा के महत्व तथा देशप्रेम की भावना को हमेशा जीवित रखने की प्रेरणा दी. सांसद पप्पू यादव कोढ़ा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज 2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में भी शामिल हुए. फोटो- 16 पूर्णिया 28-राष्ट्रध्वज को सलामी देते सांसद प्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version