सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान मारने की धमकी, नई दिल्ली में केस दर्ज
नई दिल्ली में केस दर्ज
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी वाट्सएप चैट के जरिए दी गई है, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को गुजरात के साबरमती जेल में बंद चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. सांसद पप्पू यादव के निजी सांसद सचिव मो सादिक आलम ने धमकी दिये जाने को लेकर नई दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में मो सादिक आलम ने कहा है कि उन्हें सात नवंबर की रात 2:25 बजे और फिर सुबह 9:49 बजे उनके मोबाइल नंबर 9958228380 पर 7357853054 नंबर से वाट्सएप मैसेज द्वारा सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. इसमें कहा गया है कि सांसद पप्पू यादव को मारने की उन्हें सुपारी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को कोडी भाई बताया और उसके वाट्सएप प्रोफाइल फोटो में लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगा हुआ था. इस मामले में नई दिल्ली के कनाट प्लेस के थाने में आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुछ दिन पहले ही पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से की थी गिरफ्तारी यह पहला मौका नहीं है, जब पप्पू यादव को इस तरह की धमकी मिली है. कुछ दिन पहले भी पप्पू यादव को वाट्सएप के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, इसके बावजूद धमकियों का सिलसिला जारी है. पप्पू यादव के निजी सचिव का कहना है कि इस बार धमकी देने का तरीका पहले जैसा ही था, जिसमें दोबारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम और उसकी तस्वीर का उपयोग किया गया. ———————————- धमकियों से डरने वाले नहीं, अपराधियों को कौन दे रहा शेल्टर, सिस्टम या सरकार : पप्पू यादव पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर लगातार अलग अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी मिलने पर सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और अपनी आवाज को और भी बुलंद करेंगे. उन्होंने यह बात शुक्रवार को पूर्णिया में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही.सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरीके से कल फिर अपराधियों द्वारा धमकी दी गई है.उनके नाम की सुपारी मिल गई है,इसके लिए पैसा दे दिया गया है, मारेंगे. फिर वीडियो पर दिखाया गया है कि यह पिस्टल है, इसी पिस्टल से मरेंगे. ये एक मेंटल टॉर्चर है. मुझे कोई क्यों मारना चाहता है, यह जांच का विषय. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जांच करायी जानी चाहिए. सांसद पप्पू यादव ने सवाल किया कि मलेशिया में बैठा मयंक सिंह और छोटा राजन का क्या रिश्ता है. अमन साहू को छत्तीसगढ़ में बीजेपी पनाह दी हुई है. उन्होंने कहा कि मेरे मामले में कोई न कोई बड़ी मछली है, छोटी मछली तो नहीं होगी धमकी देने वाले अपराधी को किसने संरक्षण दे रखा है. किसका संरक्षण प्राप्त है. पुलिस मलेशिया जाये और आरोपी की गिरफ्तारी करे.उन्होंने सवाल किया कि अपराधी को शेल्टर दे कौन रहा है,सिस्टम या सरकार.सरकार .यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में छह एफआईआर हो चुका है.वे लगातार डीजीपी से जुड़े हैं. आईजी हेडक्वार्टर, तीन एसपी, डीआईजी और सबके नॉलेज में दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं न भगवान से डरता हूं और न ही आदमी से डरता हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड के चुनाव में लगातार एक सप्ताह से थे. छठ पूजा के कारण घर आए थे. मुझको तो ध्यान में नहीं है कि मेरे खिलाफ क्या हो रहा है और इसके पीछे कौन है. मुझे क्षेत्र के विकास के सिवाय कोई लेना देना नहीं है. फोटो 8 पूर्णिया 26- सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है