केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 7:28 PM

पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग

कहा – पूर्णिया से हवाई सेवा जल्द होगी शुरू, शीघ्र निकलेगा टेंडर

पूर्णिया. पूर्णिया में एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और विभाग के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान पूर्णिया में एयरपोर्ट शीघ्र शुरू करने के मामले में राज्य सरकार से भी बात करने की बात हुई. सांसद ने बताया कि तीन महीने के अंदर एयरपोर्ट के लिए टेंडर निकलने वाला है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से शीघ्र पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण और सुचारू रूप से संचालन हेतु यथाशीघ्र कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया. इससे पूर्व पप्पू यादव ने मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से भी दिल्ली में मुलाकात की थी, जहां पप्पू यादव ने उन्हें एक पत्र सौंप कर पूर्णिया एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. पत्र में उन्होंने कहा कि सालों से यहां के लाखों लोग एयरपोर्ट के लिए बाट जोह रहे हैं.

राज्य सरकार की भूमिका उदासीन

सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र के माध्यम से बताया कि सरकार की ओर से इसके लिए घोषणा हुई है, मगर इसके निर्माण के लिए कोई ठोस कार्य अब तक नहीं किये गये हैं. उन्होंने पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर राज्य सरकार की भूमिका को भी उदासीन बताया और कहा कि एयरपोर्ट निर्माण हेतू भूमि की उपलब्धता राज्य सरकार पर है, जो अभी तक एयरपोर्ट निर्माण हेतू भूमि उपलब्ध कराने में असमर्थ है. यह कार्य करने में शिथिलता को दर्शाता है.

जमीन अधिग्रहण में आये तेजी

उन्होंने कहा कि मेरा विचार है कि एयरपोर्ट निर्माण में जिस व्यक्ति या संस्थान की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है या किया जाना है. उसे बाजार मूल्य पर यानि स्थानीय भूमि सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही करने पर भूमि की उपलब्धता जल्द हो सकता है. इस पर विचार किया जाए, ताकि निर्माण कार्य को शुरू करने में विलंब ना हो. इसलिए आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त संदर्भ में सार्थक कार्यवाही कराने का कष्ट करें ताकि एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके.

फोटो- 3 पूर्णिया 28- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version