मृतक के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव
0-10 हजार रुपये आर्थिक सहायता की
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव बनमनखी पहुंचे. पहले जियनगंज पंचायत के संथाल टोला पहुंचे जहां पिछले दिनों पानी में डूबकर युवक की मौत हो गयी थी. सांसद ने मृतक के परिजनों भीम मुर्मू एवं दीपक मुर्मू से मिले और दोनों को 10-10 हजार रुपये आर्थिक सहायता की. विकलांग विष्णु मुर्मू एवं परमेश्वर मुर्मू को 5-5 हजार रुपये दिये. इसी तरह कोशी शरण देवोत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में मृतक विनोद शाह एवं विपिन शाह के परिजनों से मुलाकात की. ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व करंट लगने से दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी थी. मृतक के पत्नी को जीवन यापन के लिए 20 हजार रुपए आर्थिक सहायता की गयी. मौके पर राजेश यादव,चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु अकेला, मुखिया मो अफरोज ,नटवर झा, गोपाल सिंह, निशांत सिंह निशु, विक्रम राज, गोरव आनंद, गोतम यादव, दिपक यादव, शिट्टू यादव, शालिग्राम रिषिदेव, मो नवि हसन, मो जमशेद आलम, प्रशांत झा, पूर्व जिला पार्षद मुन्ना झा, करण यादव, विनय यादव, नरेश यादव, डब्ल्यू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो. 11 पूर्णिया 20- परिजन से मिलते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है