सांसद ने नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की बैठक में उठाये सीमांचल-कोसी क्षेत्र के मुद्दे

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 5:58 PM

पूर्णिया. कटिहार और अलीपुरद्वार डिविजन नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा सिलीगुड़ी में संसद सदस्यों की बैठक की. इसमें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी मौजूद थे. इस बैठक में सांसद पप्पू यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र समेत कोसी और सीमांचल में रेल नेटवर्क, स्टेशन व यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ राजधानी एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस और वंदे भारत का परिचालन एक नंबर प्लेटफॉर्म से करने का आग्रह किया. इसपर उक्त डिवीजन के जीएम ने भी सहमति जतायी. सांसद ने अपने संबोधन में कोरोना के समय बंद हुए ट्रेनों के पुनः परिचालन या उनकी जगह नयी गाड़ियों के परिचालन का आग्रह किया और कहा कि वे लगातार सदन में इस बात को उठाते रहे हैं. सांसद ने अमृत भारत योजना के तहत पूर्णिया जंक्शन के विकसित करने का मुद्दा उठाया. साथी ही जोगबनी स्टेशन के महत्व को बताते हुए इस योजना के तहत उसके विकास भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने सीमांचल एक्सप्रेस में एक भी फर्स्ट क्लास बोगी और पेंट्री कार नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल से बड़ी संख्या में लोग पढाई और कमाई के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें क्वालिटी और क्वांटिटी वाली सुविधाएं नहीं मिल रही, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मां पूरणदेवी के नाम से पूर्णिया जंक्शन का नामांकरण वहीं, समस्तीपुर डिवीजन की तरह कटिहार और अलीपुरद्वार डिविजन नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों से भी सांसद पप्पू यादव ने कोसी-सीमांचल क्षेत्र के स्टेशनों का नामकरण सामाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाले महापुरुषों और विभूतियों के नाम पर करने की जोरदार वकालत की, ताकि उनकी विरासत संरक्षित की जा सके और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले. उन्होंने कहा कि पूर्णिया जंक्शन का नाम मां पूरणदेवी और अररिया स्टेशन का नाम फनीश्वरनाथ रेणु की नाम से नामित हो. रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर लगे रेल नीर का उद्योग उन्होंने पूर्णिया में खाली पड़ी रेलवे की जमीन पर रेल नीर का उद्योग लगाने का भी सुझाव दिया, जिससे रेलवे को भी मुनाफा होगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण, महिलाओं के लिए सुविधा बढ़ाने, जलालगढ़, गढ़बनैली एवं कसबा में आरओबी का निर्माण, अररिया के जोगबनी, गलगलिया–अररिया परियोजना के कार्य में तेजी के साथ उसमें मिल रही शिकायतों की जांच कराने की भी मांग की. जलालगढ़ कोयला रैक का बाज़ार में होना खतरनाक सांसद ने जलालगढ़ कोयला रैक का बाज़ार में होना खतरनाक बताया और कहा कि इसका समाधान किया जाए. इसके अलावा उन्होंने रानीपतरा में मक्का रैक पॉइंट पर भी ध्यान दिया जाए. यह जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version