सांसद ने संसद में उठाये कई ज्वलंत मुद्दे

संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 5:45 PM

निजी नौकरियों में आरक्षण लागू करने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने संसद भवन में संविधान के 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य और आरक्षण से जुड़े गंभीर मुद्दे उठाए. अपने संबोधन में उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत और संविधान को गीता के समान बताते हुए वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वधर्म समभाव की भावना को भारत के मूल दर्शन और न्यू ह्यूमेनिज्म का आधार बताया. उन्होंने दिनकर की कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा दर्शन न्यू ह्यूमेनिज्म और न्यू मोरेलिटी पर आधारित है. सांसद पप्पू यादव ने आरक्षण को 67 प्रतिशत तक बढ़ाने की पुरजोर मांग की. उन्होंने कहा कि निजी नौकरियों में आरक्षण लागू करने से रोजगार के अवसरों में 80 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी. ठेकेदारी प्रथा में एससी, एसटी और दलित समुदाय को प्राथमिकता दिए जाने का सुझाव भी रखा. सरकारी नौकरियों और सेवाओं को अधिक प्रभावशाली और सुलभ बनाने की दिशा में जोर दिया. सांसद ने कहा कि आरक्षण को समय, स्थान और परिस्थिति के अनुसार पुनः परिभाषित करने की जरूरत है. सांसद पप्पू यादव ने पटना में बीपीएससी छात्र पर लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार घटनाएं युवाओं के अधिकारों का हनन है.साथ ही उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के बढ़ते निजीकरण पर सवाल उठाते हुए वन नेशन, फ्री एजुकेशन और फ्री हेल्थ की मांग की. सांसद पप्पू यादव ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर बात करते हुए कहा कि 90 प्रतिशत बीमारियां दूषित पानी की वजह से होती हैं. उन्होंने कहा कि जनता को ऐसा अनाज और भोजन मुहैया कराया जा रहा है, जिससे वे स्वस्थ नहीं रह सकते. उन्होंने धर्म, जाति, भाषा और रंग के आधार पर देश के बंटवारे पर चिंता जतायी और कहा कि विकास तभी संभव है जब देश एकजुट होकर कार्य करे. सांसद पप्पू यादव ने बिजली क्षेत्र में निजीकरण को खत्म करने की मांग की. उन्होंने बिहार और देश के अन्य हिस्सों में युवाओं और श्रमिकों के साथ हो रहे भेदभाव और अत्याचारों पर कड़ा रुख अपनाया.ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए संविधान की मूल भावनाओं की रक्षा और समाज के कमजोर तबकों को न्याय दिलाने की बात की. फोटो 16 पूर्णिया 11 परिचय- लोकसभा में संबोधित करते सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version