सांसद ने उठाया पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा
संसद में प्रश्नकाल के दौरान
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने गुरूवार को संसद में प्रश्नकाल के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दे उठाया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट की बात देश के प्रधानमंत्री को लेकर गृह मंत्री तक कह चुके हैं लेकिन यह आज तक नहीं बन पाया है. पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 15 एकड़ अतिरक्त जमीन का अधिग्रहण बिहार सरकार की ओर से होना था जो अभी तक नहीं हो पाया है. इसलिए मेरा आग्रह है कि आगामी 2 साल में पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कर यात्री सेवा की शुरुआत की जाय. सांसद श्री यादव के सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सांसद श्री यादव इस मद्दे को लेकर मिल चुके हैं और अधिकारियों से भी इसकी जानकारी ली है. जमीन का अधिग्रहण जल्द हो जायेगा. इसके बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण न केवल बिहार के विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे कोसी-सीमांचल क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को भी नई दिशा मिलेगी. पप्पू यादव ने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण से रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट मुद्दा नहीं, मिशन है. फोटो- 25 पूर्णिया 20- पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है