20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात जीएमसीएच पहुंच सांसद ने मरीजों से की बातचीत

कहा- अस्पताल की स्थिति पूर्व से सुधरी, मगर यह काफी नहीं

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार की देर रात्रि एक बार फिर से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सांसद बनने के बाद यह दूसरी बार है, जब श्री यादव पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और साफ-सफाई की स्थिति का भी बारीकी से निरीक्षण किया. सांसद ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना. निरीक्षण के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल की स्थिति पूर्व से सुधरी है, मगर यह काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां की सुविधाओं में सुधार की बेहद जरूरत है. उन्हें और तेजी से पूरा करने की आवश्यकता है. मरीजों को बेहतर सुविधाएं और साफ-सुथरा माहौल मिलना चाहिए. मैं अस्पताल प्रशासन से अपील करता हूं कि वे इन कार्यों में तेजी लायें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में डॉक्टर और नर्स अपने कार्यों को ईमानदारी से करें, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. साथ ही, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. पप्पू यादव ने कहा कि वे नियमित रूप से अस्पताल का निरीक्षण करते रहेंगे और सुधार कार्यों की प्रगति पर नजर रखेंगे. मौके पर उनके साथ राजेश यादव, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, पप्पू यादव, अरुण यादव,कुनाल चौधरी समिउललाह,वेश खान, मंटू यादव, सुडु यादव, डबलू यादव, मनोज यादव,अशोक दास आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें