पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बीपीएससी परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:42 PM
an image

12 जनवरी को पेपर लीक के खिलाफ बिहार बंद की दी धमकी पूर्णिया. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं परीक्षा में हुई गंभीर अनियमितताओं, बार-बार पेपर लीक और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव के खिलाफ मंगलवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने पहले बिहार का राज्यपाल बनाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और फिर उनसे 70वीं बीपीएससी परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं में लगातार प्रश्न पत्र लीक की घटनाओं के बारे में ज्ञापन के जरिये जानकारी दी और कहा कि इससे परीक्षा की साख और बच्चों के भविष्य को गहरा धक्का पहुंचा है. मुलाकात के उपरांत सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में 12 जनवरी को बिहार बंद करने की भी बात कहीं. इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने महामहिम से कहा कि कई केंद्रों पर समय पर प्रश्न पत्र न पहुंचना और अन्य अव्यवस्थाओं ने छात्रों को असुविधा में डाला. इसके विरोध में जब छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तब छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया. महिला परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. इस पूरे प्रकरण में सरकार के अधिकारी और कोचिंग माफिया की संलिप्तता भी गंभीर सवाल खड़े करती है. महामहिम ने उनकी बात सुनकर सांसद पप्पू यादव को ये आश्वासन दिया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने महामहिम से 70वीं परीक्षा को पूरी तरह रद्द कर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दोबारा आयोजित कराने का आग्रह किया.साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों पर हुए लाठी चार्ज और महिला परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्रों के समर्थन में न्याय की इस लड़ाई में हम उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. 12 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा. यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. फोटो- 7 पूर्णिया 13- राज्यपाल से मुलाकात करते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version