मृतक के परिजनों से मिले सांसद समर्थक

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:25 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी श्रीकांत दास के शोकसंतप्त परिवार से सांसद द्वारा गठित निगरानी सह अनुश्रवण समिति के प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया नरेश मोहन मंडल, पूर्व सरपंच चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू यादव, राहुल ठाकुर ,रेशम लाल मंडल एवं त्रिभुवन यादव आदि ने मुलाकात की. घटना पर दुख जताते शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी. पूर्व सरपंच चंद्रभानु यादव उर्फ लड्डू यादव ने बताया कि बजट सत्र से वापस लौटते ही सांसद मृतक के परिजनों से मिलेंगे. बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के फुलवामा में हादसे में 23 वर्षीय मनीष कुमार दास पिता श्रीकांत दास की मृत्यु बीते 4 फरवरी को हो गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version