सांसद ने उठाये तीन मुद्दे पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्जिद के नीचे क्या है, इसको ढूंढने की बजाय अडानी के पीछे क्या है, उसे ढूंढिये. सांसद श्री यादव शुक्रवार को स्थानीय अर्जुन भवन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में वह तीन मुद्दे उठाये हैं. पहला धर्म, भाषा एवं जाति के आधार पर राजनीति. दूसरा स्थानीय जीएसटी कार्यालय और तीसरा स्मार्ट मीटर. उन्होंने कहा कि यूपी के संभल में जो हुआ, वह असंवैधानिक था. संवैधानिक व्यवस्था में सरकार को दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा क्षेत्रीय पार्टी को बर्बाद करना चाहती है. महाराष्ट्र में भी इन्होंने सबको बर्बाद किया. इससे नीतीश कुमार को सबक लेना चाहिए. छोटा भाई बनकर हम उनसे आग्रह करते हैं कि ऐसी पार्टी को मजबूत मत कीजिए, जिससे आपकी विचारधारा नष्ट हो जाय. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बाद अब बिहार की बारी है. उन्होंने कहा कि जब तक आपकी जरूरत है, भाजपा आपको साथ रखेगी. इसके बाद आपको बेदखल कर देगी. उन्होंने कहा कि दूसरा मुद्दा स्थानीय जीएसटी कार्यालय से संबंधित है. जीएसटी कमिश्नर ने आतंक मचा रखा है. उसके खिलाफ संसद के सदन में मामला उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी के पदाधिकारी पर अंकुश लगाने की जरूरत है. जीएसटी कार्यालय लूट का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि तीसरा मुद्दा बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर से संबंधित है. स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को पूर्व की अपेक्षा चार गुना अधिक बिल आ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के स्मार्ट मीटर योजना को रोकने की अपील करेंगे. हर हाल में इसे नहीं लगने देंगे. फोटो. 29 पूर्णिया 24- प्रेस वार्ता करते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है