22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन रेवन्यू में आगे पर सुविधा में फिसड्डी : पप्पू यादव

बस पड़ाव के बाद सांसद पप्पू यादव सोमवार को पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया.

पूर्णिया. बस पड़ाव के बाद सांसद पप्पू यादव सोमवार को पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. कहा कि यह स्टेशन रेवन्यू में आगे और सुविधा में फिसड्डी है. चारो ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्लेटफार्म पर जंगल उग आये हैं. यात्रियों के ठहरने के लिए कोई इंतजाम नहीं है. जहां यात्री शेड है वहां ठेकेदारों का कब्जा है. यात्रियों के लिए पर्याप्त टिकट काउंटर नहीं है. दो काउंटरों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी रहती है. सांसद ने कहा कि यह स्टेशन समस्तीपुर रेल डिविजन के सबसे आखिरी छोड़ पर है. आश्चर्य यह है कि रेवन्यू के मामले में कोर्ट स्टेशन अव्वल है. दूसरे स्थान पर बनमनखी जंक्शन है. इसके बाद भी यह दोनों सुविधा के मामले में आज भी पीछे है. सांसद ने कहा कि वे समस्तीपुर के डीआरएम से बात की है. उनसे आग्रह किया है कि तत्काल कोर्ट स्टेशन में टिकट काउंटर की संख्या बढ़ायी जाय ताकि आम यात्रियों को परेशानी न हो. वेटिंग रूम की क्षमता बढ़ायी जाये. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में रेल मंत्री से भी मिलेंगे. उनका सपना है कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन बिहार में वन टू फाइब में आये. सांसद ने स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेलवे कर्मचारियों को स्टेशन की साफ सफाई नियमित कराने को कहा. लंबी दूरी की ट्रेन के संबंध में पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि वे इस संबंध में 24 साल पहले जब वे यहां के सांसद थे तब से लड़ाई लड़ रहा हूं. पूर्णिया जंक्शन का कम्प्यूटराइज उनके कार्यकाल में ही हुआ था. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पूर्णिया को रेल मानचित्र पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें