बायसी. प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हो रहे कटाव का निरीक्षण किशनगंज सांसद डॉ जावेद आलम ने किया. इनके साथ पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान एवं विधायक सैयद रुकनुद्दीन भी मौजूद रहे. बायसी प्रखंड में महानंदा कनकई एवं परमान नदी से कुछ पंचायत को छोड़कर लगभग सभी पंचायत में कटाव हो रहा है. डॉ जावेद ने सर्वप्रथम सुगवा महानंदपुर पंचायत एवं पुरानागंज पंचायत में हो रहे नदी कटाव का निरीक्षण किया .उसके बाद बनगामा पंचायत में महानंदा नदी से हो रहे मड़वा गांव में भी कटाव का निरीक्षण किया . बायसी एन एच 31 पश्चिम चौक के पास परमान नदी के पश्चिमी छोर को भी देखा. हरिनतोड़ पंचायत के माला गांव में कब्रिस्तान के पास परमान नदी से काफी कटाव हो रहा है . इस साल भी कई लोगों का घर नदी कटाव में कट गया .माला गांव में लोगों की काफी भीड़ देखी गई और नदी कटाव को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था . सरकार नदी कटाव के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है. इन बातों को लोगों ने सांसद के समक्ष रखा और नदी कटाव का मुद्दा सदन में भी उठाने की बात कही .लोगों ने सांसद से कहा कि यदि इसमें कोई ठोस कार्य नहीं किया गया तो पूरा माला गांव परमान नदी में विलीन हो जाएगा . सांसद ने नदी कटाव को लेकर कई आला अधिकारी से भी बात की. सांसद डॉ जावेद लोगों को आश्वासन दिया कि नदी कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा .न विधायक सैयद रुकमुद्दीन ने भी लोगों को आश्वस्त किया कि कटाव को रोकने के लिए कोई ना कोई काम जरूर किया जाएगा. पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने भी कहा कि नदी कटाव इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है .प्रत्येक साल किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल नदी कटाव की भेंट चढ़ जाती है, जिससे यहां के किसानों की दयनीय है. सबसे ज्यादा नदी कटान महानंदा नदी से हो रहा है. तत्काल नदी कटाव को रोकने का ठोस कदम उठाया जाना चाहिए. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि मुख्तार आलम, मुखिया असगर अली, पूर्व मुखिया अरुण यादव शादाब आलम समेत कई लोग मौजूद थे . फोटो. 14 पूर्णिया 20- नदी कटाव का जायजा लेते सांसद एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है