सांसद ने की सुख-शांति व समृद्धि की कामना
गणेश महोत्सव समारोह
पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने नगर निगम क्षेत्र में आयोजित विभिन्न गणेश महोत्सव समारोह शामिल होकर जनता के सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इसी के साथ सांसद पप्पू यादव ने खुश्कीबाग स्थित नागेश्वरबाग, मधुबनी दुर्गा मंदिर गणेश महोत्सव एवं वार्ड न०-38 में आयोजित श्री श्री 108 गणेश चतुर्थी पूजा कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. उन्होंने वार्ड न०-38 को विकास के लिए गोद लेने की घोषणा की. देर रात जलालगढ़ प्रखंड के एन डी रूंगटा स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक गणपति पूजा समारोह में भी सांसद ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजकों ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सांसद पप्पू यादव ने इन आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल आपसी भाईचारे को बल मिलता है, बल्कि यह हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़े रहने में भी सहायक होते हैं. उन्होंने सभी आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए गणपति बप्पा से पूर्णिया की जनता के लिए सुख, शांति, और समृद्धि की कामना की. वहीं पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के खीरू चौक भट्टा बाजार मौर्या मार्केट के निकट श्री गणेश पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, इस्राइल आजाद, बबलू भगत, मंटू यादव, मो इरफान, समिउललाह, संजय विश्वास, शंकर सहनी, सुडु यादव, सयुब आलम आदि मौजूद थे. फोटो. 8 पूर्णिया 29 – उद्घाटन करते सांसद पप्पू यादव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है