बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण से ही राष्ट्र बढ़ेगा आगे : सांसद पप्पू यादव
सेंट पीटर्स माध्यमिक स्कूल, पूर्णिया में 8वें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया. इस भव्य समारोह में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
पूर्णिया. सेंट पीटर्स माध्यमिक स्कूल, पूर्णिया में 8वें वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया. इस भव्य समारोह में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने का मंत्र दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर बंदिता और कोषाध्यक्ष ने सांसद पप्पू यादव को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में सांसद पप्पू यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण से ही राष्ट्र आगे बढ़ेगा. निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है. सांसद ने शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि एक मजबूत समाज और देश के निर्माण में शिक्षकों और अभिभावकों का योगदान अनमोल है. सांसद पप्पू यादव ने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा, यह आयोजन न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने स्कूल परिवार को ऐसे अनुशासित और प्रेरणादायक आयोजन के लिए बधाई दी. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, संगीत और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया. दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों को खूब सराहा. कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर बंदिता, फादर लाजरुस, सचिव फादर अनिल, फादर अगसतीन, फादर मनोज, पूर्व विधायक रामचंद्र यादव, अफरोज आलम, राजेश यादव, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी और सुडु यादव आदि मौजूद रहे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है